00:00
59:42
RSS देश में 97 सालों से काम कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद उसे लेकर सवाल कभी कम नहीं होते. लोगों की दिलचस्पी इस संगठन में बढ़ती जा रही है. कई लोगों का मानना है कि लाखों स्वयंसेवकों वाले इस संगठन को इसमें काम करनेवाले लोग भी नहीं समझते. इसी कोशिश में संघ पर शोध हो रहे हैं, किताबें लिखी जा रही हैं, डॉक्यूमेंट्रीज़ बनाई जा रही हैं. पढ़ाकू नितिन के हालिया ऐपीसोड में नितिन ठाकुर ने संघ को लेकर ढेरों सवाल पूछे हैं पत्रकार और लेखक विजय त्रिवेदी से, जिन्होंने आरएसएस पर एक चर्चित किताब लिखी है.

Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं. 
RSS देश में 97 सालों से काम कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद उसे लेकर सवाल कभी कम नहीं होते. लोगों की दिलचस्पी इस संगठन में बढ़ती जा रही है. कई लोगों का मानना है कि लाखों स्वयंसेवकों वाले इस संगठन को इसमें काम करनेवाले लोग भी नहीं समझते. इसी कोशिश में संघ पर शोध हो रहे हैं, किताबें लिखी जा रही हैं, डॉक्यूमेंट्रीज़ बनाई जा रही हैं. पढ़ाकू नितिन के हालिया ऐपीसोड में नितिन ठाकुर ने संघ को लेकर ढेरों सवाल पूछे हैं पत्रकार और लेखक विजय त्रिवेदी से, जिन्होंने आरएसएस पर एक चर्चित किताब लिखी है. Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.  read more read less

about 1 year ago