00:00
05:16
क्या अब पंजाब में हिंदू त्यौहारों के मौके पर झांकी या शोभा यात्रा निकालने पर पाबंदी लगा दी गई है?  सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसके जरिए कुछ लोग कह रहे हैं कि अब पंजाब में शिवरात्रि या कृष्ण जन्माष्टमी जैसे  त्योहारों पर झांकी निकालने पर बेअदबी के आरोप में जेल भेजा जा सकता है. एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “पंजाब में हिंदुओ को अपने त्योहारों पर झांकियां निकालने पर बेअदबी की धारा लगा कर अन्दर कर दिया जायेगा. अब पंजाब में कृष्ण जन्माष्टमी , शिव रात्रि , नवरात्र , गणेश चतुर्थी, राम नवमी , दशहरा आदि में झांकियां निकालना अपराध माना जायेगा. फ्री बिजली पानी के चक्कर में अपने धर्म अपने संस्कारों को गिरवी रख दिया। अब भुगतो. क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई, सुनिए इस फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
क्या अब पंजाब में हिंदू त्यौहारों के मौके पर झांकी या शोभा यात्रा निकालने पर पाबंदी लगा दी गई है?  सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसके जरिए कुछ लोग कह रहे हैं कि अब पंजाब में शिवरात्रि या कृष्ण जन्माष्टमी जैसे  त्योहारों पर झांकी निकालने पर बेअदबी के आरोप में जेल भेजा जा सकता है. एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “पंजाब में हिंदुओ को अपने त्योहारों पर झांकियां निकालने पर बेअदबी की धारा लगा कर अन्दर कर दिया जायेगा. अब पंजाब में कृष्ण जन्माष्टमी , शिव रात्रि , नवरात्र , गणेश चतुर्थी, राम नवमी , दशहरा आदि में झांकियां निकालना अपराध माना जायेगा. फ्री बिजली पानी के चक्कर में अपने धर्म अपने संस्कारों को गिरवी रख दिया। अब भुगतो. क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई, सुनिए इस फैक्ट चेक पॉडकास्ट में. read more read less

about 1 year ago